Dark Mode
नववर्ष पर पोषबङा कार्यक्रम का आयोजन

नववर्ष पर पोषबङा कार्यक्रम का आयोजन

सीकर। आज सोमवार को ब्लॉक काग्रेस कार्यालय सीकर मे पोषबङा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ जिला काग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सुनिता जी गिठाला ने अपने हाथो से कङाई मे बङे ऊतार कर किया । इसके पश्चात सुनिता जी गिठाला की अध्यक्षता मे काग्रेस कार्यकर्ताओं ने भवगवान शिव को भोग लगाया ओर पोष बङो का वितरण किया इस अवसर पर शहर ब्लॉक अध्यक्ष श्री राजेश जी सैनी , ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश जी फोजी , किसान कमेटी अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र जी गिठाला , पार्षद इन्द्र सिहं जी , प्रवक्ता अब्दुल लतीफ खोखर , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अब्दुल रईस भारती , मोईन अली , सजाऊद्दीन , मकसूद अली , सूरेश कालेर , धर्मपाल सिह, सुभाष चौधरी, वाजिद अली , अजय नायक , वीरेन्द्र कुमार , सलीम रगंरेज, अनवर पहलवान, कन्हैयालाल जी, नरेश सेनी , सुरेश सेनी , ओमप्रकाश, सुल्तान सैनी , श्रीनिवास सैनी, सुभाष चन्द्र सैनी, झाबरमल सैनी, इजि. निजाम , सुजाऊद्दीन चौहान सतेन्द्र भाष्कर, मनिष कुमावत आदी मौजूद रहे । ब्लॉक काग्रेस कमेटी सभी देश वासियो को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुये सभी देश वासियो की मगंल कामना करती है ।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!