
सुपर मेगा कैरियर कॅाउसलिंग सेमीनार का आयोजन
सीकर। भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेट संस्थान की कैरियर कांउसलिंग कमेटी नई दिल्ली के तत्वाधान में सीकर शाखा द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खण्ड़ेला (सीकर) में कॉमर्स क्षेत्र मे कैंरियर कांउसलिंग सेमीनार का आयोजन षुक्रवार को किया गया। सीकर शाखा चेयरमैंन सीए अंकित गोयल ने जानकारी देते हुये बताया कि कार्यक्रम का षुभंारम्भ रामावतार षर्मा प्रिंसीपल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खण्ड़ेला, अंबिका पारीक प्रिंसीपल, महात्मा गांधी विद्यालय, खण्ड़ेला, जे.पी. बावलियां निदेंषक, कृष्णा उच्च माध्यमिक विद्यालय, खण्ड़ेला, श्रवण कुमार नेहरा निदेंषक, विवेकानन्द उच्च माध्यमिक विद्यालय, खण्ड़ेला सहित विद्यालय के स्टॉफ एवं आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सीए जिम्मी मोदी ने सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया। सीकर शाखा चेयरमैंन सीए अंकित गोयल द्वारा स्वागत उद्वबोधन देते हुये कॉमर्स क्षेत्र मे सीए की भूमिका के बारे मे अवगत कराया एवं कहा कि यहां के लोगो ने सीए व कॉमर्स क्षेत्र मे देष व विदेष मे बेहतरीन कार्य करते हुये नामचीन हस्तियों मे अपना नाम षामिल कराया हैं। सीए अंकित गोयल द्वारा कॉमर्स क्षेत्र मे सीए की भूमिका के बारे मे अवगत कराया व षेखावाटी क्षेत्र मे कॉमर्स विषय मे कैरियर बनाने के लिये योग्य विधार्थी उपलब्ध हैं तथा कॉमर्स क्षेत्र मे रोजगार की व्यापक संभावनायें हैं एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खण्ड़ेला (सीकर) को उक्त सेमीनार आयोजन मे सहायता करने के लिये धन्यवाद दिया।