जैसलमेर जिले में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
जैसलमेर. माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मानव सेवार्थ और परहित की भावना से प्रेरित मानव सेवा सप्ताह के तहत जैसलमेर जिले में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 18 अप्रैल को किया गया। नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा राजेंद्र राठौड़ जी के जन्मदिवस के उपयोग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया डॉक्टर राधाकृष्णन विद्यालय जैसलमेर में जिसमें निम्न रक्त दान दाताओं ने एक यूनिट रक्तदान प्रत्येक व्यक्ति ने किया द्वारका दया जी , सुरजाराम ओड, अशोक कुमार माली, मोहित राज, सुरेश चौहान, हुकम जी पवार, बनवारी राम, पवन कुमार, अशोक, कमल कुमार, भावेश भैया, भवानी सिंह भाटी, अमृत सुधार, मदन लाल दहिया, जितेंद्र भूतड़ा, नारी शक्ति सुशीला देवी जी ने रक्तदान किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरजाराम ओड, भावेश भैया, डॉ राधाकृष्णन विद्यालय के संस्थापक श्री गिरीश जी जोशी, द्वारका दहिया जी, हुकम पवार जी आदि का सहयोग मिला अंत में निवेदक सुरजाराम ओड द्वारा सभी का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया गया*