 
        
        भव्या फाउंडेशन की ओर से आयोजित
 लालसोट  . अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और हिन्द शिरोमणि सम्मान समारोह-2023 जयपुर में संपन्न हुआ । जिनमे निशक्त जन, कैंसर पीड़ित और आटिज्म वर्रिएर्स, नेत्रहीन बच्चों और बाल बसेरा गृह के बच्चों को भी सम्मानित किया गया। इस बार इस प्रोग्राम में 14 देशों के अवार्डीज़ शामिल हुए।  समारोह के दौरान  देश, विदेश और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष मुकाम हासिल करने वाले 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
भव्या फाउंडेशन के संस्थापक शैलेन्द्र माथुर और निदेशक डॉ. निशा माथुर सहित 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  प्रख्यात समाजसेवी और पत्रकार पवन कपूर जी दिल्ली और DCP जयपुर सुनीता मीणा के  द्वारा दीप प्रज्वलन करके प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया ।
कार्यक्रम में श्री अभिनव त्रिपाठी को उद्घोषक एवं गायक (गणगौर हेला ख्याल संगीत दंगल)
क्रिकेट कमेंटेटर, मंच संचालक, मोटिवेशनल स्पीकर, राजनैतिक प्रवक्ता, कविता तथा साहित्य लेखन में बहुआयामी कार्यसेवा एवं दक्षता के लिए हिंद शिरोमणि सम्मान से अलंकृत किया गया।
 समारोह में पूरे देश भर से कई विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की  जिनमे रविंद्र बुंदेला, बोलीवुड सिंगर इरम फात्मा जन्नत, उदय वीर सिंह जी, मिसेज पूनम धीरेन्द्र, परमिला बेदी, प्रदीप कुमार आर्यन, विनोद प्रजापति,  डॉ. कल्पेश पटेल,  कई गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए। 
कार्यक्रम का आगाज रिद्धि दाधीच द्वारा गणेश वंदना और राष्ट्र गान से हुआ। अभिनव त्रिपाठी ने माउथ ऑर्गन वादन मिस आस्था त्रिवेदी, मिस मनस्वी त्यागी, मनीष बैरवा अपनी नृत्य और गायन और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुति दी । 
सीकर की एक ढेर साल की बच्ची प्रणवी कुमावत को उसकी बाल कलाकारी के लिए काकुल स्मृति सम्मान से नवाजा गया।
प्रोग्राम में डॉ. दुर्गेश नंदिनी और डॉ. सरिता गर्ग जी की पुस्तक का लोकार्पण भी हुआ....प्रोग्राम का संचालन एंकर RJ सपना (आकाशवाणी) ने किया ।
समारोह में साहित्य,पत्रकारिता, समाज सेवा, शिक्षा, कला, ज्योतिष, उद्यम, कृषि, फिल्म, फैशन, ज्योतिष व अन्य क्षेत्र में अपने मन, लगन और हिम्मत से विशेष मुकाम हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
     
                                                                        
                                                                    