Dark Mode
वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं स्नातक अभिनन्दन समारोह का आयोजन

वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं स्नातक अभिनन्दन समारोह का आयोजन

जयपुर। कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में 60वाँ वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं स्नातक अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारे कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, कैबिनेट मंत्री, उद्योग, वाणिज्य एवं खेल मंत्री विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर एवं विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय की पूर्व छात्रा डॉ. प्रज्ञा पालीवाल,आईआईएस, महानिदेशक, समाचार सेवा प्रभाग, आकाशवाणी, नई दिल्ली, प्रबंध समिति अध्यक्ष, जस्टिस पानाचन्द जैन, निदेशक, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। महाविद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में नृत्य प्रस्तुत किया।

निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी ने अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया और छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी अपनी रोशनी ही आपको मार्ग दिखायेगी, उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं को बधाई दी। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने इस अवसर पर महाविद्यालय के स्वर्णिम इतिहास का उल्लेख करते हुये महाविद्यालय के सभी संस्थापकों को स्मरण किया। प्राचार्य ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर महाविद्यालय में इस सत्र में हुई विभिन्न शैक्षणिक, सहशैक्षणिक गतिविधियों तथा छात्राओं एवं शिक्षिकाओं की उपलब्धियों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड ने अपने उद्बोधन में छात्राओं से कहा कि असफलताओं से घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अंत में जिक्र सफलता का ही होता है। शिक्षकों की भूमिका की सराहना करते हुये, उन्होंने शिक्षकों को रियल इंटेलीजेंस कहा।

उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किये और कहा कि आज दुनिया भारतीयों की ओर देख रही है, भारत विश्व में अपनी पहचान बना रहा है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि आप खुद अपने मित्र बनें, किसी और की प्रतिक्षा न करें। इसी के साथ संदेश दिया कि आपकी परिस्थतियाँ बदलती रहेगी, किंतु आपका निर्णय ही भविष्य निर्धारित करेगा। डा. प्रज्ञा पालीवाल ने कृष्णा तर्वे स्मृति दीक्षान्त व्याख्यान में महाविद्यालय से जुड़ी अपनी यादें साझा की और छात्राओं को खेलों का महत्व समझाया और कहा कि खेल का मैदान ही आपको असफलता सहन करना सीखाता है। उन्होंने कहा कि जीवन में कभी भी हार ना माने, वास्तविक लक्ष्य निर्धारित करें, और सफल होने के लिये कोई शॉर्टकट न अपनायें। आईक्यूएसी, समन्वयक डॉ. सारिका कौल ने स्नातक अभिनन्दन किया और छात्रा सिद्वी जैन ने अभिनन्दन का प्रतिवचन प्रस्तुत किया।

इस आयोजन में महाविद्यालय की सत्र् 2023-24 की विभिन्न परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 40 एवं सत्र 2024-25 में सहशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 20 छात्राओं को पुरस्कार दिये गये, जिसमें इकेदा ट्रॉफी वर्णिता अग्रवाल, बेस्ट ऑलरांउडर का पुरस्कार सिद्धी जैन को दिया गया। इसी क्रम में बेस्ट लीडर हिमांशी चौधरी, बेस्ट इन स्पोर्ट्स लक्षिता शुक्ला, बेस्ट इन एनएसएस खुशी काजला, बेस्ट ऑर्गनाइज़र वंशिका खंडेलवाल, बेस्ट इन क्रिएटिव्स टीया अग्रवाल, बेस्ट एंकर साहिला खान, बेस्ट इन आर्ट रिषिता राइका, बेस्ट इन इंग्लिश डिबेट कशिश गौड़, बेस्ट इन हिन्दी डिबेट मनतशा कपूर, बेस्ट इन नुक्कड़ नाटक पूजा राठौड़, बेस्ट इन डांस गौरवान्वी, बेस्ट इन ड्रामा पलक जैन, बेस्ट इन म्यूज़िक सुहानी जैन, बेस्ट एन्टरप्रेन्योर अंजली रॉय, बेस्ट रीडर सोनी बानो, सर्वाधिक उपस्थिति रिद्धिमा जालन एवं श्री अशोक केवलिया विशेष पुरस्कार से निकिता गुप्ता को पुरस्कृत किया गया। छात्रसंघ सदस्य हिमांशी चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम संचालन डॉ. प्रीति शर्मा ने किया।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!