 
                        
        सम्मान समारोह एवं विदाई समारोह का आयोजन
सीकर । राजस्थान रोडवेज रा.रा.प . प . निगम सीकर आगार में सेवानिवृति के उपलक्ष में सम्मान समारोह एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कर्मचारी कल्याण कोष समिति द्वारा आयोजित एवं चित्रा बारेठ द्वारा संचालित आज के कार्यक्रम की अध्यक्ष मुख्य प्रबंधक मुंकेश जी लांबा रही। सार्वजनिक हित को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका सेवानिवृति कर्मचारियों में गिरधारी सिंह राठौड़ सहायक प्रशासनिक अधिकारी अजय कुमार धाबाई सज्जन सिंह प्रीतम ताराचंद जी मील। मुख्य प्रबंधक मुंकेश लांबा, मेनेजर ऑपरेशन विक्रम नरोत्तम शर्मा, कल्याण समिति कोषाध्यक्ष राकेश द्वारा सेवानिवृत कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। हरफूल भींचर प्रभु बाजिया सांवरमल यादव मूल सिंह द्वारा विचार व्यक्त किए गए।
 
                                                                        
                                                                    