बकाया पेंशनर्स 31 जनवरी तक जमा कराये जीवित प्रमाण-पत्र
झालावाड़। पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग के निर्देशानुसार समस्त राज्य एवं पारिवारिक पेंशनर्स को जीवित प्रमाण-पत्र 31 जनवरी,2026 तक जमा कराया जाना आवश्यक है। जिन पेंशनर्स का जीवित प्रमाण-पत्र अपडेट नहीं हुआ है, वे उक्त अवधि तक अपना जीवित प्रमाण-पत्र कोष/उपकोष कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जमा करवाये। जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराने के लिए कोष एवं उपकोष कार्यालय में विशेष व्यवस्था की गई है। यह प्रमाण पत्र चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के अतिरिक्त किसी भी राजकीय कर्मचारी की एस.एस.ओ. आई.डी. के माध्यम से भी अपडेशन करवा सकते है ताकि आगामी माह में पेंशनर्स को पेंशन बंद होने की समस्या का सामना न करना पड़े। कोषाधिकारी मिथिलेश मीणा ने बताया कि अभी भी 570 पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स द्वारा जीवन प्रमाण-पत्र जमा नहीं कराये गये है। उक्त बकाया पेंशनर्स अपना जीवन प्रमाण-पत्र शीघ्र जमा कराये। साथ ही जिन पेंशनर्स द्वारा ई-मित्र से जीवन प्रमाण-पत्र अपडेट कराया गया है वे भी अपना प्रमाण-पत्र जमा होने की पुष्टी पेंशन पोर्टल या कोष/उपकोष कार्यालय में आवश्यक रूप से कर ले।