
पाकिस्तानी पत्रकार ने इरफान को दिया था पाकिस्तान आने का निमंत्रण
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को अभी कुछ ही दिन बीते हैं। इसके जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस हमले में 9 आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए गए। यह ऑपरेशन चार दिनों तक चला, जिसके बाद संघर्ष विराम की घोषणा की गई। दोनों देशों के बीच सीमाओं पर भले ही तनाव कम हो गया हो, लेकिन कूटनीतिक मोर्चे पर यह तनाव अपने चरम पर है। इस बीच दिवंगत अभिनेता इरफान खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक पाकिस्तानी पत्रकार को ऐसा मजेदार जवाब दिया था। लोग कह रहे हैं कि इरफान ने बिना कुछ कहे, एक जवाब के जरिए आतंकवाद को बेनकाब कर दिया था।