पंचायत समिति सदस्य दर्शन सिंह बावरी जयपुर धरने में लिया भाग
रायसिंहनगर. राजस्थान पचायत समिति सदस्य सघं 20 फरवरी को शहीद स्मारक पर नो सुत्री मागं को लेकर सघं के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सुरपुरा के नेत्रत्व में विशाल धरना के साथ मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया!
मागं पत्र में मानदेय दिया, प्रपत्र-5 के लिए स्वीकृति जारी की जावे, उपयौगता प्रमाण पत्र पर पचायत समिति सदस्य के हस्ताक्षर अनिवार्य हो, स्वीकृति विकास कार्यों में सदस्य की अनुंषक्षा अनिवार्य हो, निर्वाचित क्षेत्र में विकास करवाने हेतु निरवाचित अनुपात में राशि उपलब्ध कराई जावे आदि मागं रही!
धरना प्रदर्शन में रायसिंहनगर पचायत समिति सदस्य दर्शन सिंह बावरी.सुनील कुमार, दुलीचदं भाभुं, सदीप कुमार प्रतिनिधि ने भाग लिया!
धरना प्रदर्शन मे गंगानगर, हनुमानगढ़ ,कोटा और बूंदी ,दोसा, अलवर भीलवाड़ा जोधपुर ,सवाई माधोपुर ,बीकानेर, अजमेर, जयपुर ,झालावाड़ हजारों की तादाद में पचायत समिति सदस्य व जिला सदस्य प्रधान सहित जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया!
प्रदेश कमेटी के आह्वान पर आगामी 9 मार्च को विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया