 
                        
        राहगीरों का तिलक और नीम की पत्ती खिलाकर किया अभिनंदन
केशवरायपाटन. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा केशोरायपाटन द्वारा हिंदू नव वर्ष के अवसर पर उपशाखा अध्यक्ष अंकित गौतम के नेतृत्व में नहर के पास नगर वासियों का तिलक लगाकर आरोग्यप्रद प्रसाद खिलाकर वाहनों पर राजस्थान शिक्षक संघ उपशाखा के पाटन का स्टीकर लगाकर शहर वासियों को हिंदू नव वर्ष की बधाई दी और मंगल कामना की। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल सामरिया, प्रदेश शिक्षक प्रकोष्ठ सदस्य तुलसीराम नामा, जिला उपाध्याक्ष बजरंग लाल मेघवाल जिला माध्यमिक सचिव अमरलाल कराड पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह कराड रामस्वरूप नागर रामस्वरूप मालव शाखामंत्री विजय मिलिंद रजनीश आचार्य राजेंद्र शर्मा अशोक नागर घनश्याम शर्मा नरेंद्र मेघवाल विकास सेन सत्यनारायण मेहरा गोपाल लाल मेहरा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संगठन द्वारा नव वर्ष के अवसर पर निकाले जाने वाली वाहन रैली का बस स्टैंड के पास पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।
 
                                                                        
                                                                    