नगरपालिका में पट्टा वितरण बना सर फुटव्वल
रतनगढ़। नगरपालिका में पट्टा वितरण सर फुटव्वल बना हुआ है। नगरपालिका में इन दिनों रोज बवाल देखने को मिल रहा है।आमजन पट्टा वितरण में धांधली व रिश्वत का आरोप लगाते हुए नजर आरहे है। आमजन की धारणा बनी हुई है पालिका में रुपये देवो पट्टे लेवो।
पट्टा बनवाने के लिए जिन लोगों ने आवेदन कर रखे हैं, वे लोग रोज नगरपालिका के चक्कर लगा रहे हैं। हास्यास्पद बात यह भी है कि कुछ फाइलें नगरपालिका कार्यालय से गुम भी हो चुकी है, लेकिन पालिका प्रशासन ने इस संबंध में पुलिस में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। आश्चर्य की बात यह भी है कि प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता व जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी के आदेशों के बाद भी पालिका में कोई सुधार नही हुआ है, गतो दिनों पूर्व प्रमुख शासन सचिव व कलक्ट के दौरे के दौरान पालिका की धांधली से लोगो ने अवगत करवाया था, जिस पर उन्होंने संबधित अधिकारियों को त्वरित जनता को पट्टे वितरण की बात कही थी। इसके बावजूद भी पालिका के अधिकारियों को कोई फर्क नही पड़ता। मामले के अनुसार रतनगढ़ के वार्ड संख्या 17 निवासी हनुमानसिंह व श्वेता सक्सेना ने नगरपालिका में अपनी भूमि का पट्टा बनवाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन अब इन लोगों की फ़ाइल नहीं मिल रही। पिछले कई दिनों से ये लोग पालिका के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन पालिका प्रशासन इनकी फ़ाइल गुम होने का कहकर अपना पल्ला झाड़ रहा है। जब इस संबंध में कार्यवाहक ईओ विकास मीणा से जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में संबंधित बाबू से लिखित में लेकर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान आवेदकों ने पालिका की भूमि शाखा के कर्मियों द्वारा रुपये मांगने का भी आरोप खुले आम लगाया जा रहा है।