
पीसीसी प्रवक्ता आर्य ने ग्रामीण क्षेत्रों का तूफानी दोरा किया।
पीपाड़ शहर . कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एंव रतकुड़िया गांव निवासी राजेन्द्र आर्य पिछले दो दिन से भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांवों का तूफाऐ दौरा कर ग्रामीणों से रुबरु होकर काग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने के साथ योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की जा रही है।युवा नेता श्यामसिंह खोजा व भूटा सारण ने बताया कि पीसीसी प्रवक्ता आर्य ने विधानसभा क्षेत्र के कोसाना साथीन खांगटा रतकुड़िया कुड़ी भोपालगढ़ हरिसिंह बासनी सहित अन्य गांवों का तूफानी दोरा किया जा रहा है। सनद रहे कि आगामी विधानसभा चुनाव में विधानसभा क्षेत्र भोपालगढ़ से काग्रेस की ओर से अपनी दावेदारी जताने वाले काग्रेस नेता व पीसीसी प्रवक्ता आर्य स्थानीय होने के साथ ही क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं।साथही ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वागत के अलावा जनसमर्थन भी मिल रहा है।