
विधायक विश्नोई के प्रयास से मूंगफली खरीद तारीख बढ़ी
फलोदी। राज्य सरकार द्वारा मूंगफली खरीद में एमएसपी पर जिन किसानों ने फलोदी मंडी में मूंगफली बेचान का रजिस्ट्रेशन करवा दिया है उनके लिए मूंगफली तुलवाई की तारीख 1 मार्च 2024 तक बढ़ा दी है।मूंगफली किसानों की मांग को देखते हुए विधायक पब्बाराम विष्नोई ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवम् केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी से संपर्क कर समय सीमा बढ़ाने का निवेदन किया था। जिस पर उन्हें सकारात्मक आश्वासन मिला था। विधायक विष्नोई ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व कैलाश चौधरी के अथक प्रयासों से 1 मार्च तक की सीमा पूरे राजस्थान में ही बढ़ा दी गई है। जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन हो रखा है उन सभी की तुलाई कर ली जाएगी।