 
                        
        लाभार्थी संवाद में जिलेभर से आये पेंशनर्स
जिले के 117130 पेंशनर्स के खाते में आये 24 करोड़ 18 लाख 2800 की राशि
कोटा । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में प्रदेशभर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का लाभार्थी संवाद का वर्चुअल समारोह नगर विकास न्यास के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में पेंशनर्स ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री गहलोत ने सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत चलाई जा रही पेंशन योजनाओं की बदौलत प्रदेश में आये बदलाव की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेशवासियों को महंगाई से राहत और उनकी सामाजिक सुरक्षा हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में प्रतिवर्ष पेंशन वृद्धि का भी कानून लाया जायेगा जिससे प्रदेश के नागरिकों को सम्मान के साथ जीवन का अधिकार मिल सके। समारोह को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने भी संबोधित किया।
कोटा जिले के नागरिकों को एक क्लिक में आई पेंशन राशि-
कोटा जिले के 1 लाख 17 हजार 130 पेंशनर्स को 24 करोड़, 18 लाख 28 हजार रूपये की राशि सीधे मुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित समारोह में ऑन लाईन ट्रांसफर का बटन दबाते ही बैंक खाते में प्राप्त हुई।
ये रहे उपस्थित-  
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता, यूआईटी  के पूर्व अध्यक्ष रवीन्द्र त्यागी, संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर ओेेे पी बुनकर, शिवकान्त नन्दवाना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल, अतिरिक्त निदेशक सूचना प्रोद्योगिकी मुकेश विजय, जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
 
                                                                        
                                                                    