
पेंशनर्स समस्या समाधान शिविर आयोजित
कोटा। कोटा संभाग के समस्त सेवानिवृत्त पेंशनर्स की पेंशन संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधाना हेतु पेंशनर्स समस्या समाधान शिविर का आयोजन सी.ए.डी. परिसर में शुक्रवार को उप निदेशक बाबूलाल मीणा द्वारा किया गया, जिसमें 50 पेंशनर्स की पेंशन संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान करवाया गया।
अतिरिक्त निदेशक पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग क्षेत्रीय कार्यालय कोटा शिविर में क्षेत्रीय पेंशन कार्यालय के उप निदेशक बाबूलाल मीणा, सहायक निदेशक सरिता दयाल, सहायक निदेशक सत्यनारायण माहेश्वरी, सहायक लेखाधिकारी प्रथम प्रदीप कुमार अग्रवाल एवं कोषालय कोटा, बूंदी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।