Dark Mode
गाय के कटे हुए अवशेष मिलने पर लोगों ने जताई नाराजगी

गाय के कटे हुए अवशेष मिलने पर लोगों ने जताई नाराजगी

टोंक ।  पुलिस थाना पुरानी टोंक क्षेत्र के पुराने टीबी अस्पताल परिसर में बीती रात को गाय के कटे हुए अंग पाये जाने पर हिन्दू संगठनों ने रोष जताया है। गाय के अवशेष मिलने की सूचना पर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह जयसिंहपुरा ने पुलिस को इस बाबत सूचना देने पर पुलिस अधीक्षक  राजर्षि राज सहित पुरानी टोंक थानाधिकारी ओमप्रकाश आदि मौके पर पहुंचे, जहां मौका मुआयना कर आक्रोशित हिन्दू संगठनों के लोगों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार शहर के चतुर्भुज तालाब स्थित पुराने टीबी अस्पताल के पास से शाम को गुजर रहे लोगों ने गाय के कटे हुए अवशेष पड़े देखकर गोरक्षा से जुड़े लोगों एवं भाजयुमो कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना दी गई, जिस पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह जयसिंहपुरा, विजय चौधरी आदि कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। इस घटना की सूचना मिलते ही अविलंब पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज, अति. पुलिस अधीक्षक टोंक आदर्श चौधरी, वृत्ताधिकारी टोंक सलेह मोहम्मद एवं पुरानी टोंक थानाधिकारी  ओमप्रकाश पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे, जहां  मौका मुआयना कर पशु चिकित्सालय के डॉक्टरों एवं एफएसएल टीम की मदद से गोवंश के अवशेषों को एकत्र कर सेम्पल लिए गये। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने कहा कि इससे पहले भी निवाई के लालवाड़ी में भी इसी तरह के गाय के अवशेष मिले थे। एक बार फिर से टोंक में इस तरह की घटना सामने आई है। उन्होंने मामले में जांच करवाकर दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने मामले में जांच कर अनुसंधान करने की बात कही है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!