 
                        
        टॉप-टेन में शुमार 6 साल से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार
टोंक । महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के दौरान कोतवाली थाना क्षैत्र में टॉप-टेन में शुमार 6 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज आदेशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक टोंक भवानी सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार, वृत्ताधिकारी टोंक सलेह मोहम्मद के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी कोतवाली जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कोतवाली थाना पुलिस टीम के हैड कानि. सीताराम, चन्द्र प्रकाश, शरीफ मोहम्मद, कानि. बलराम एवं हरिराम द्वारा स्थायी वारंटी सुमित जैन बनाम हितेश कुमार पुत्र सुरेश कुमार अग्रवाल निवासी शिवाजी कालोनी कम्पू थाना कोतवाली को एनआई एक्ट में वांछित है, जो पुलिस की पकड़ में नही आ रहा था, जिसे पुलिस टीम ने बड़ी मेहनत, लगन व आसूचना संकलन कर गिरफ्तार किया गया है।
 
                                                                        
                                                                    