
फलौदी : 251 पौधों का मोक्षधाम की भूमि पर किया पौधरोपण
फलौदी। जिले की ग्राम पंचायत बीठड़ी के मोक्ष धाम में मोक्ष धाम की 5 बीघा भूमि में 251 देशी पौधों से वृक्षारोपण किया। रविवार ,20 जुलाई को प्रातः 8 से 11 बजे तक संपन्न हुआ जिसमें सभी 251 पौधे L & T कंपनी द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवाए गए। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश, बीडीओ ललित गर्ग पंचायत समिति। फलोदी, सुजन डे,मिश्रा समस्त महाजन के रविन्द्र जैन, बीठड़ी मंदिर ट्रस्ट के मेघराज पालीवाल, कमल पालीवाल, मदरूपचंद, थिरपाल पालीवाल ,विजय पालीवाल, शिक्षक जगदीश पालीवाल ,अशोक पालीवाल, शिक्षक विक्रम रामावत, अशोक विश्नोई प्रिंसिपल,अश्विनी कुमार जोशी, ग्रामवासी अंबालाल पालीवाल,ओमप्रकाश पंवार,वार्ड पंच परमाराम,तोलाराम,रावलराम, लखाराम,अब्दुल करीम हैदर अली,याकूब खान,अयूब खान, हाशम खान, अनवर, ओमप्रकाश, नारायण अतिरिक्त बड़ी संख्या में युवा एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।