 
                        
        सहायक आचार्य रामकिशोर जांगिड़ को पीएचडी की उपाधि
भोपालगढ़ .  एसपीएम स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय भोपालगढ़ में पिछले साढ़े चार सालों से कार्यरत विज्ञान संकाय के प्राणी शास्त्र विषय के सहायक आचार्य रामकिशोर जांगिड़ को एसकेडी यूनिवर्सिटी हनुमानगढ़ द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी। डॉ जांगिड़ ने अपना शोध एसकेडी यूनिवर्सिटी की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ स्वाति ओझा की गाइडेंस में सम्पन्न किया। डॉ जांगिड़ ने अपना शोध कार्य भोपालगढ़ क्षेत्र एवं आस पास के गाँव के तालाबो पर आने वाले प्रवासी पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों पर किया । उनके शोध कार्य की थीम "डेमोग्राफी एन्ड बिहेवीयर ऑफ माइग्रेटरी बर्ड एट भोपालगढ़, जोधपुर" पर सम्पन्न किया। इन्होंने अपने शोध कार्य मे भोपालगढ़ क्षेत्र के विभिन्न तालाबो पर आने वाले प्रवासी पक्षियों के संरक्षण हेतु उपायों को भी शामिल किया। डॉ जांगिड़ के शोध कार्य को डूंगर कॉलेज बीकानेर के प्राणीशास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ दिग्विजय सिंह द्वारा अंतिम रूप से प्रमाणित किया गया।
 
 
 
                                                                        
                                                                    