फुले यूथ ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे डीडवाना दौरे पर आगमी चुनाव को लेकर की चर्चा
डीडवाना. माली समाज की फूले यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सैनी रहे दो दिवसीय नागौर दौरे पर इस दौरान सैनी का पूरे जिले भर में जगह-जगह स्वागत अभिनंदन किया गया इसी क्रम में सैनी के डीडवाना पधारने पर किसान मार्केट में युवाओं के द्वारा माला साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया तत्पश्चात सैनी मालियान सूर्य मंदिर पहुंचे जहां पर भी उनका स्वागत अभिनंदन किया गया मीडिया से रूबरू होते हुए सैनी ने कहा माली समाज को अपनी ताकत पहचानी होगी समाज को एक धागे में पिरोकर आगे बढ़ना होगा माली समाज राजस्थान में बाहुबले समाज होने के बावजूद भी पिछड़ा हुआ है आगामी विधानसभा चुनाव में माली समाज राजस्थान में अपने उम्मीदवार उतारेगा और जीत दर्ज करेगा वहीं सरकार से हमने 11 सूत्री मांगों को लेकर पूर्व में धरने भी किए हैं सरकार हमारी मांगों पर संज्ञान ले और उनको जल्द से जल्द पूर्ण करें इस अवसर पर पार्षद दुर्गेश सैनी मनोज सैनी कृष्ण सैनी अमर चंद सैनी रामगोपाल सैनी कमलेश भाटी डीडवाना माली समाज अध्यक्ष रामगोपाल तुनवाल कोषाध्यक्ष दिनेश गहलोत विनोद सैनी सुरेश विमान सैनी मनीष सैनी अनिल सैनी मूलचंद कच्छावा सुरेश कच्छावा व अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे ।