
पीपाड़ शहर : नेमाराम रांयल होगे पीपाड़ शहर के उपखंड अधिकारी
पीपाड़ शहर। राज्य सरकार द्वारा शनिवार को जारी की गई 142 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची के अनुसार लंबे समय से रिक्त पड़े उपखंड अधिकारी के पद पर नेमाराम रांयल को लगाया गया है।वही रांयल को पीपाड़ शहर उपखंड अधिकारी पद पर लगाए जाने पर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गणमान्य नागरिकों ने खुशी जाहिर कर रांयल को पुनः पीपाड़ शहर आगमन पर बधाई भी दी गई है।सनद रहे कि पिछले एक वर्ष दोरान प्रशिक्षण काल में पीपाड़ मे उपखंड अधिकारी के अलावा तहसीलदार पद पर सेवाएं देने के दोरान हर किसी का दिल जीता था राज्य सरकार द्वारा मिलनसार व्यक्तित्व के धनी आरएएस अधिकारी को पीपाड़ शहर में रिक्त पड़े पद पर लगाया गया है तथा रांयल संभवतया सोमवार को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।