 
                        
        उप कारागृह फतेहपुर में किया गया पौधारोपण
फतेहपुर शेखावाटी। उप कारागृह में किया गया पौधारोपण एडवोकेट भरत शर्मा ने बताया आज फतेहपुर जेलर रामचंद्र शर्मा , सरपंच प्रतिनिधि राकेश पटवारी और टीम पर्यावरण प्रेमी योगेश शर्मा के सानिध्य में 51 पौधे लगाए गए । जेल कर्मचारियों ने पर्यावरण प्रेमियों का किया अभिनंदन जेल परिसर में छायादार ,फूलदार ओर फलदार पौधे लगाये गए हैं। सभी पौधों की जिम्मेदारी जेल कर्मचारियों ने पौधों की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। सुधीर बेरवाल ओर फतेहपुर उप कारागृह के समस्त स्टाफ की मौजूदगी में करवाया गया पौधारोपण।
 
                                                                        
                                                                    