 
                        
        पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी- विधायक डॉ मंजू मेघवाल
जायल. राजकीय  प्रथम श्रेणी  पशु चिकित्सालय  में बुधवार को विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल की अध्यक्षता सघन पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ,कार्यक्रम में वनविभाग  टीम के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया कार्यक्रम में विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी, जिससे आगे की पीढ़ी सुरक्षित रहेगी   जीवन में हर व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाना चाहिये । इस दौरान चिकित्सालय परिसर में सघन पौधारोपण किया गया,  इस दौरान अतरिक्त निर्देशक अजमेर डॉ नवीन परिहार ,उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा,सयुंक्त निर्देशक मेहश कुमार मीणा ,तहसीलदार रामधन बिश्नोई सीबीईओ गजाधर शर्मा,चिकित्सक डॉ रामकैलाश आदि मौजूद रहे।
     
                                                                        
                                                                    