स्काउट्स टीम के द्वारा पातेली विद्यालय में वृक्षा रोपण
कुचेरा. कुचेरा के निकटवर्ती ग्राम पातेली में हरियालो राजस्थान के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जुंजाला की स्काउट्स टीम के द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पातेली में वृक्षारोपण किया I स्काउट टीम के अध्यापक धर्माराम कड़वासरा ने बताया कि पातेली में जामुन,कनेर ,रातरानी के पौधे लगाए गएI जिसे विद्यालय हराा भरा नजर आए ।प्रधानाध्यापक देवाराम ने पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया। शिक्षक हनुमान परिहार ने उत्क्कृष्ट कार्य करने वाले सभी छात्र-छात्राएं अध्यापक व भामाशाह को धन्यवाद दिया। शिक्षक देवीलाल ने सभी को अधिकाधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया I जिससे हमारा विद्यालय हरा भरा नजर आए तथा चारों और हरियाली नजर आए पेड़ों से हमें सांस लेने के लिए ऑक्सीजन प्राप्त होती है और अनेक प्रकार के पेड़ों से हमें फायदे होते हैं