
सोभासरिया व रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में पौधा रोपण कार्यक्रम
सीकर । रोटरी क्लब सीकर का नया सत्र आरम्भ होने के उपलक्ष में सोभासरिया ऑफ इंस्टीट्यूषन्स व रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय कैम्पस में अषोक, नीम, गुलमोहर, करंज, षिषम इत्यादि के 50 से अधिक पौधे लगाये गये। इस अवसर पर उपस्थित रोटरी क्लब सदस्यों एवं अतिथियों को सम्बोधित करते हुये क्लब अध्यक्ष सीए सुषील अग्रवाल ने वर्तमान समय एवं भविष्य की पर्यावरण सम्बन्धी समस्याओं से निपटने के लिए वृक्षों को संरक्षित करने एवं नये वृक्ष लगाने की महत्ता पर बल दिया। पौधा रोपण कार्यक्रम में क्लब के डॉ. जी.एल. राठी, डॉ. दीपक गर्ग, डॉ. बलवन्त सिंह चिराणा, रमेष गोयल, सीए सुनिल मोर, सीए संजय कुमावत, सीए सुषील अग्रवाल, अमर सिंह कविया, योगेन्द्र षर्मा, लक्ष्मीकांत बियाणी, डॉ. जितेन्द्र कचोलिया, डॉ. दिव्या कचोलिया, डॉ. अनिता राठी, किषोर पारीक, रष्मि सैनी, कमल बंसल, गौरव सोमानी, विकास काबरा, सीए मनीष गिनोडिय़ा, सीए साक्षी मोर व सीए आकांक्षा मोर ने अपनी सहभागिता दी। पौधा रोपण कार्यक्रम के पष्चात् सभी ने महाविद्यालय का भ्रमण कर कई जानकारियां हासिल की। प्राचार्य डॉ. एल सोलंकी व ग्रुप रजिस्ट्रार प्रदीप षर्मा ने महाविद्यालय में इसी सत्र से संचालित होने वाले नये कोर्सेज के बारे में विस्तार से क्लब सदस्यों के साथ जानकारी साझा की व आगन्तुकों का महाविद्यालय प्रांगण में स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। अंत में प्रांतपाल डॉ. बलवन्त सिंह चिराणा ने उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।