 
                        
        विधायक बलवीर सिंह लूथरा के जन्मदिन पर पौधा रोपण किया
रायसिंहनगर. विधायक बलवीर सिंह लूथरा जी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के अंतर्गत श्रीविजयनगर के वार्ड नंबर 07 मे बिजली बोर्ड के पास  पौधा रोपण किया गया । कार्यकताओं ने दीर्घायु होने की कामना की । कार्यकर्ताओं ने नियमित पौधौ का देख रेख करने का भी संकल्प लिया।।इस मौके पर भाजपा एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष विक्रम लोट, लालचंद नायक, सुरजपाल, पंकज बावरी, राजेश बावरी उपस्थित रहे
     
                                                                        
                                                                    