 
                        
        शत प्रतिशत मतदान करने का दिलाया संकल्प
पाली। लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री एवं नोडल अधिकारी स्वीप नन्दकिशोर राजोरा के निर्देशन में चल रहे मतदाता शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत बुधवार को विभिन्न राजकीय विद्यालयों में मतदान से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें आम मतदाताओं को मिशन 75 के तहत ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का संकल्प दिलाया गया।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी निर्वाचन क्षेत्र पाली एवं उपखंड मजिस्ट्रेट अशोक कुमार विश्नोई ने बताया कि बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चाटेलाव एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढूंढली में स्वीप के तहत रैली एवं संकल्प पत्र भरवाए गए। उन्होंने बताया कि चाटेलाव में प्रधानाचार्य देवाराम प्रजापत के सानिध्य में छात्राओं द्वारा एक विशाल जागरूकता रैली निकाली गई। जो विद्यालय परिसर से शुरू होकर विभिन्न मार्गाे से होती हुई पुनः विद्यालय आकर विसर्जित हुई। यहां पर विद्यार्थियों द्वारा अभिभवकों से 26 अप्रैल के दिन मतदान दिवस पर मतदान करने का संकल्प पत्र भरवाया गया। इस मौके पर बीएलओ कानाराम पटेल, किशन कुमार मेवाड़ा, पोलाराम चौहान, मतदान लाल सुथार, सुदर्शन जांगीड़, रमेश सिंह, राकेश विश्नोई आदि मौजूद रहे। इसी तरह ढूंढली में प्रधानाध्यापक आईदानराम जांगीड़ ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ दिलाई कि वे लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरीमा बनाए रखते हुए निष्पक्ष, निर्भिक, धर्म, जाति, समुदाय व अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस दौरान निर्वाचन विभाग की और से जारी विभिन्न एप्स के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर ओमप्रकाश जांगिड़, जेताराम विश्नोई, विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।
 
                                                                        
                                                                    