Dark Mode
शहडोल के लालपुर पहुंचे PM मोदी

शहडोल के लालपुर पहुंचे PM मोदी

सिकलसेल एनीमिया मिशन करेंगे लॉन्च; आदिवासियों के साथ करेंगे भोजन और संवाद


 शहडोल .  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल के लालपुर पहुंच चुके हैं। वे यहां सिकलसेल एनीमिया मिशन को लॉन्च करेंगे। साथ ही 1 करोड़ पीवीसी आयुष्मान कार्ड का वितरण भी करेंगे। लालपुर के इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी पकरिया गांव जाएंगे, जहां जनजातीय समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे यहां आदिवासी समुदाय के साथ संवाद करेंगे। साथ उनके साथ भोजन भी करेंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा भी पीएम मोदी के साथ मौजूद हैं। राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रम में मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री मोदी का मिनट टु मिनट कार्यक्रम

दोपहर 3.25 बजे लालपुर हेलीपैड पर आगमन 3.30 से 4.45 बजे तक लालपुर में सभा शाम 4.50 बजे लालपुर से पकरिया प्रस्थान 5 से 6.25 बजे तक पकरिया में जनजातीय समुदाय का कार्यक्रम 6.30 बजे पकरिया से लालपुर हवाई पट्टी प्रस्थान 6.40 बजे लालपुर हवाई पट्टी से प्रस्थान
आदिवासियों के साथ भोजन करेंगे पीएम मोदी

पकरिया गांव के जल्दी टोला में PM मोदी के भोज की तैयारी है। मेन्यू में 17 प्रकार के पकवान शामिल हैं। इनमें रोजलेट्टा (अमरू) का शरबत, बेल का शरबत और आम का पना शामिल किया गया है। थाली में कोदो भात, कुटकी खीर, ज्वार और मक्के की रोटी, इंद्रहर की कढ़ी, कमल ककड़ी की सब्जी, हल्दी का अचार और महुआ के व्यंजन, खीर या लड्डू भी शामिल किए गए हैं। वे जनजातीय समुदाय के 26 लोगों के साथ भोजन करेंगे।
पकरिया में महिलाओं का दबदबा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस पकरिया गांव के दौरे पर हैं। वह महिलाओं को उनका अधिकार देने में बहुत आगे है। एक ओर जहां पंचायत की कमान महिलाओं के हाथ है, वहीं गांव में 200 से ज्यादा लखपति बहनें भी हैं।

बुढ़ार जनपद के तहत आने वाले पकरिया पंचायत की वर्तमान सरपंच जनजातीय समुदाय की एक महिला ही है। गांव की जनता ने ग्राम पंचायत में उप सरपंच का दायित्व भी एक महिला को सौंप रखा है। सरपंच गेंदाबाई बैगा लगातार 5 साल सरपंच रहने के बाद दोबारा गांव की कमान संभाल रही हैं। उप सरपंच रेखा दीपक चौधरी भी वर्तमान और पिछली पंचवर्षीय से निर्विरोध उप सरपंच का दायित्व संभालती चली आ रही हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!