 
                        
        प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को मुंबई में पहले वेव्स शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को यहां पहले ‘विश्व दृश्य-श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन’ (वेव्स) का उद्घाटन करेंगे। यह चार दिवसीय कार्यक्रम मीडिया और मनोरंजन जगत को साथ लाएगा।पारंपरिक और उभरते मीडिया के बीच की खाई को पाटने के लिए एक मंच के रूप में परिकल्पित ‘वेव्स’ के वास्ते प्रधानमंत्री ने लगभग 10 घंटे का समय निर्धारित किया है। इस दौरान वह मीडिया जगत के सीईओ और मनोरंजन जगत की शख्सियतों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे।प्रधानमंत्री ‘क्रिएटोस्फियर’ सत्र में दुनिया भर के युवा रचनाकारों से भी बातचीत करेंगे, जिन्होंने 31 भिन्न ‘क्रिएट इन इंडिया’ चुनौतियों में भाग लिया है। मोदीविजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान करेंगे।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे, जिसमें रजनीकांत, मोहनलाल, हेमा मालिनी और चिरंजीवी जैसे शीर्ष अभिनेताओं के भाग लेने की उम्मीद है।
 
                                                                        
                                                                    