
पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों सहित दबोचे
श्रीविजयनगर. खतरनाक नशे का कारोबार धीरे धीरे किस कदर श्रीविजयनगर की फिजाओं में फलफूल रहा है इसकी एक झलक उस समय फिर सामने आ गई जब कस्बे में श्रीविजयनगर पुलिस को गश्त के दौरान मुखबिर ने कस्बे में कोई बाहरी युवाओं के एकत्रित होने व किसी बड़ी घटना कारित करने की सभांवना की सूचना दी, श्रीविजयनगर पुलिस थानाधिकारी रामचंद्र कस्वां,ए एस आई सज्जन सिंह,कांस्टेबल वीरुराम, मुकेश, रोहितास,गंगाधर,ने रामदास कॉलोनी वार्ड नं 1 में दबिश दी संदिग्ध युवाओं वाले मकान पर दबिश के दौरान वहां मौजूद युवाओं से पूछताछ की गई कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अवाँछनीय गतिविधियों की सम्भावना के मद्देनजर इन सब युवाओं की तलाशी के दौरान युवाओं के पास अवैध मादक पदार्थ 4 ग्राम स्मैक,जो कि प्रतिबंधित नशा है बरामद हुईं, पुलिस टीम ने अभियुक्त हैदर अली पुत्र फ़िरोज खाँ, उम्र 20 वर्ष सूरतगढ़ वार्ड नं 4 सूरतगढ पीजी कॉलेज के पास निवासी व प्रदीप कुमार पुत्र रामप्रकाश नायक उम्र 21 वर्ष, निवासी नजदीक केसराजी मन्दिर वार्ड नं 4 सूरतगढ,को गिरफ्तार किया, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उपयुक्त सभी अभियुक्तों के खिलाफ 8/21 एन डी पी एस एक्ट के तहत प्रकरण संख्या 56/2023 दर्ज किया गया है,इस मामले में अनुसंधान महावीर प्रसाद स्वामी थानाधिकारी समेजा कोठी द्वारा गहन अनुंसधान किया जा रहा हैं,सूत्रों का मानना है कि नशे के सौदागर व तस्करी के नेटवर्क के खुलासे के रुप में पुलिस को सुराग मिलने पर क्षेत्र में फैल रहे नशे के खतरनाक व अवैध कारोबार पर नकेल कसी जा सकेगी।