
ऑपरेशन महिला ‘‘गरिमा’’ में पुलिस ने किया हजारों छत्राओं को जागरूक
टोंक। जिले भर में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं व बालिकाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए 10 अगस्त से 18 अगस्त तक ऑपरेशन महिला गरिमा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल श्रीमती गीता के नेतृत्व में चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल श्रीमती गीता ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन गरिमा के अंतर्गत स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर पर निर्भया क्वायड, मानव तस्करी यूनिट एवं पुलिस थानों द्वारा गरिमा हेल्पलाइन नंबर 1090 एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1090 का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया । उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जिलेभर के 149 स्कूल, कॉलेजों में जाकर 23हजार 713 छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। अभियान के दौरान ट्रेन, बस, ऑटो रिक्शा आदि परिवहन के साधनों में सादा वर्दी में पुलिसकर्मियों द्वारा सतत निगरानी रखी गई, इस दौरान 16 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई। एएसपी गीता ने बताया कि ऑपरेशन गरिमा के अंतर्गत 2हजार 826 महिलाओं एवं बालिकाओं को मास्टर ट्रेनरों द्वारा आत्म रक्षा की ट्रेनिंग दी गई। उन्होंने बताया कि छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए महिला पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है, वर्तमान में तीन स्कूटीयों पर 6 महिला कानि. लगातार गश्त कर रही हैं।