Dark Mode
आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्यौहारों को लेकर पुलिस ने प्रारंभ किया मिशन सद्भावना

आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्यौहारों को लेकर पुलिस ने प्रारंभ किया मिशन सद्भावना

टोंक। जिले में शान्ति, कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने तथा आगामी त्यौंहारों एवं विधानसभा चुनाव के मध्य नजर जिला पुलिस टोंक की ओर से मिशन सद्भावना प्रारम्भ किया गया है। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने मंगलवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि इस हेतु जिला पुलिस द्वारा जन-जागरूकता अभियान चलाकर लगातार शान्ति समिति, सीएलजी सदस्यों की मीटिंगे ली जाकर जिले में शान्ति एवं सौहार्द बनाये रखने हेतु प्रभावी तरीके से उपयोग किया जा रहा है। उन्होने बताया कि सोशल मीडिया पर विस. चुनाव, धार्मिक मामलों में भ्रामक खबर अफवाहों के विरूद्ध अभियान शुरू कर फैसबुक, वाट्सएप गु्रप इत्यादि पर प्रभावी निगरानी रखी जा रही है, साथ ही ऐसी गलत अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना देने के लिए पुलिस की और से वाट्सएप गु्रप 9983257023 बनाया गया है, जिस पर पता चलते ही तत्काल दोषी के विरूद्व कानून सम्मत कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग का मतदाता सम्बन्धी समस्त सुविधाओं हेतु मोबाईल एप चुनाव सम्बन्धित आदर्श आचार संहिता चुनाव व्यय के उल्लंघन की शिकायत हेतु मोबाईल एप चुनाव सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वोटर हेल्पलाईन नम्बर 1950 इत्यादि का व्यापक प्रचार- प्रसार किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने बताया कि टोंक पुलिस द्वारा कम्यूनिटी थियेटर टोंक के साथ मिलकर साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने व आगामी विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष व निर्भिक मतदान करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया जाकर जिले में सद्भावना यात्रा प्रारम्भ कर अलग-अलग स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी प्रकार जिले के संदिग्ध व्यक्तियों एवं आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त/सक्रिय लोगों पर प्रभावी निगरानी रखी जा रही है, जिनके द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे की सम्भावना हो। जिले में सांयकालीन एवं रात्रि कालीन गश्त व्यवस्था को ओर अधिक मजबूत एवं प्रभावी किया गया है, जिसके तहत गश्त के दौरान नवाचार करते हुऐ धार्मिक एवं सवेंदनशील स्थलों की प्रतिदिन फोटोग्राफी करवाई जाकर एलबम तैयार किया जा रहा है, ताकि किसी भी स्थान पर होने वाले बदलाव के सम्बन्ध में तुरन्त जानकारी प्राप्त की जा सके। उन्होने बताया कि जिले में प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करते हुऐ 108 सीआरपीसी के तहत 81 इस्तगासे पेश कर 457 व्यक्तियों को पाबन्द करवाया गया है। 6 व्यक्तियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत निष्कासन की कार्य वाही की गई है। 107/116 सीआरपीसी के तहत 4920 इस्तगासे पेश कर 14216 व्यक्तियों को पाबन्द करवाया गया है। इसी प्रकार 151 सीआरपीसी के तहत 3413 इस्तगासे पेश कर 6280 व्यक्तियों को पाबन्द करवाया गया है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!