
थाना पिलानी सीएलजी बैठक का आयोजन
पिलानी . केपी रूंथला कस्बे होली के पावन पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सीएलजी बैठक का आयोजन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी रणजीत सिंह सेवदा, सुरेश रोकन, अमर सिंह, एसआई सुनील ,अमित, विकास, मंगलराम, एवं पिलानी थाना स्टॉप एवं पिलानी कस्बे के गणमान्यजन, सीएलजी सदस्य उपस्थित रहे। संपूर्ण कस्बे में शांति व्यवस्था को बनाए रखने हेतु मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।जिसमे तीव्र गति से चलने वाले वाहन ,वातावरण दूषित करने वाले वाहन, ओवरलोडेड चलने वाले वाहन, डीजे साउंड के ऊपर पुलिस प्रशासन की पहननी निगाहें बनी रहेगी
शिक्षा नगरी पिलानी मैं छात्र-छात्राओं के बोर्ड के दिनों में यातायात व्यवस्था चोरी चौपाटी की घटनाएं ना घटे ,चारों तरफ कस्बे के नाकाबंदी कर पुलिस का चौकन्ना पहरा बना रहेगा। सभी सीएलजी सदस्य गणमान्य जन कस्बे का आम नागरिक पुलिस प्रशासन से सहयोग के लिए सजग रहे ।सभी सीएलजी सदस्यों को पिलानी थाना प्रभारी रणजीत सिंह सेवदा ने होली की शुभकामनाएं प्रेषित करी एवं कस्बे में शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए बनाने हेतु सहयोग की अपील की।