जय श्री राम के नारों के साथ किया गया भगवा रैली के पोस्टर का विमोचन
खाटूश्यामजी। कस्बे में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा 27 मार्च को दोपहर को 2 बजे आयोजित होनी वाली रैली को सफल बनाने के लिए कशीदा बावडी पर श्यामदास महाराज के सानिध्य में बैनर ,पोस्टर,,वाहन रैली स्टिकर का विमोचन जय श्री राम के नारों के साथ किया गया गया ।इस दौरान पूर्व प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद शर्मा,समाजसेवी व भामाशाह अंकित हरनाथका, विहिप नगर अध्यक्ष योगेश अग्रवाल,हरिओम भातरा,पंकज शर्मा,विमल शर्मा, स्वस्तिक,आशुतोष शर्मा,अशोक कुमावत,हंसराज कुमावत,करणशर्मा,वासुदेव शर्मा,राहुल पंडित, जितेंद्र कुमावत,महेंद्र गुर्जर,सरजीत शर्मा, दीपेश कुमावत,ताराचंद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।