 
                        
        विशाल शोभायात्रा व अष्ट सिद्धि महालक्ष्मी यज्ञ श्रीरामर्चा महायज्ञ का पोस्टर विमोचन
दौसा .  दौसा देव नगरी के श्री राम मंदिर में महामंडलेश्वर अमरदास महाराज की अध्यक्षता मे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जन्मोत्सव एवं रामनवमी के उपलक्ष में विशाल शोभायात्रा व अष्ट सिद्धि महालक्ष्मी यज्ञ श्रीरामर्चा महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है,जिसका पोस्टर विमोचन किया गया।  अमरदास महाराज   ने बताया कि उक्त आयोजन में देश के प्रमुख संत, महंत, धर्माचार्य, सिद्ध महापुरुषों का दौसा देवनगरी में आगमन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम की भव्यता और कुशल संपन्नता को बढ़ाने के लिए श्री राम मंदिर के महाराज महामंडलेश्वर अमरदास ने भक्तगणों व दौसा जिले के विभिन्न संगठनों,समाज के अध्यक्षों व कार्यकारिणी एवं जनप्रतिनिधियों को उचित परामर्श व आगामी रुपरेखा तैयार करने के लिए आह्वान किया  है वह सभी समाज व संगठनों को मिलजुलकर रामनवमी उत्सव को सफल बनाने हेतु कार्य करने को कहा है। 
     
                                                                        
                                                                    