गौरक्षा हेतु भव्य साईकिल यात्रा को लेकर पोस्टर का हुआ विमोचन
बीकानेर। रविवार 30.4.2023 आगामी 2 मई को बीकानेर में होने वाली भव्य गौरक्षा हेतु साईकिल यात्रा को लेकर पोस्टर का विमोचन युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी कर आमजन से इस यात्रा में जुडने का आह्वान किया गया यात्रा मुरलीमनोहर मंदिर भीनासर से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पर सम्पन्न कर ज्ञापन दिया जाएगा इस दौरान गौसवक नवरत्न उपाध्याय ने बताया कि पोस्टर विमोचन करने के बाद युवाओं की अलग अलग टीम बनाकर प्रचार प्रसार शुरू किया गया इस दौरान पोस्टर विमोचन में जैन महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महादेव उपाध्याय,अजीत चौधरी,प्रकाश सोनी,शिवकुमार जोशी,माणक मारू,चुन्नीलाल आदि मौजूद रहे।