पी.पी.टी. एवं लघु फिल्म के माध्यम से दी विभागीय योजनाओं की जानकारी
सवाई माधोपुर। राजस्थान मिशन 2030 अन्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग सवाई माधोपुर द्वारा विभागीय योजनाओं/कार्यक्रमों के संबंध में हितधारको के साथ गहन परामर्श करने एवं फीडबैक प्राप्त करने हेतु जिला स्तरीय संवाद कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को रणथम्भौर रोड़ स्थित हॉटल सिद्धी विनायक में हुआ।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अमित गुप्ता ने बताया कि विभागीय योजनाओं की उपलब्धियों की जानकारी पी.पी.टी. एवं लघु फिल्म के माध्यम से दी गई। कार्यक्रम में राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए विभिन्न महिला संगठनों, राजीविका प्रतिनिधियों, समाजसेवकों, स्वंयसेवी संस्थाओं, महिला प्रतिनिधियों आदि के द्वारा महिलाओं, बालिकाओं से संबंधित योजनओं, नीतियों एवं कार्यक्रमों के संबंध में अपने सुझाव/विचार प्रस्तुत किए गए।
इस दौरान राजेन्द्र कुमार संरक्षण अधिकारी, वन स्टोप सेन्टर, महिला सुरक्षा एंव सलाह केन्द्र, इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र के परार्मशदाता आदि उपस्थित रहे।