Dark Mode
कुमावत महापंचायत के सफल आयोजन पर प्रसादी कार्यक्रम

कुमावत महापंचायत के सफल आयोजन पर प्रसादी कार्यक्रम

 

जयपुर। सिरसी रोड स्थित पाल वाले हनुमान मंदिर पर कुमावत महापंचायत के सफल आयोजन पर प्रसादी कार्यक्रम अमर मंडावरा द्वारा किया गया कुमावत महापंचायत के प्रवक्ता अमर मंडावरा के सम्मान में समाज बंधुओं एवं अन्य समाज बंधुओं द्वारा समारोह का संयुक्त रूप से आयोजन कर माला व साफा पहनाकर भव्य सम्मान किया गया अमर मंडावरा सीनियर सिटीजन होने के बावजूद भी कुमावत महापंचायत को सफल बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर गांव गांव ढाणी ढाणी लोगों को जागरूक कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस इस सम्मान समारोह के अवसर पर राज्यमंत्री डूंगरराम गेदर शिल्प व माटी कला बोर्ड राजस्थान सरकार, मुकेश वर्मा कुमावत पीसीसी सचिव महापंचायत कोर कमेटी सदस्य पंचायत कोर कमेटी सदस्य, ललित तुनवाल AICC सदस्य व कांग्रेस मुख्यालय प्रभारी, सुरेंद्र लांबा , बद्री नारायण कुमावत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विद्याधर नगर, मोहित कुमावत समाज सेवक, रूपकिशोर रतिवाल उत्तरी पूर्वी जोन महामंत्री,विजय खुडिया, श्रीचंद खुडिया, जयराम कुमावत रोजदा सरपंच, नानुराम कुमावत अध्यक्ष जयपुर ग्रामीण ओबीसी विभाग, सुरेश आसिवाल, मनोज आसिवाल, मुकेश कुमावत, रुपनारायण बासनीवाल, गंगाराम कुमावत, मानसिंह आसिवाल, छोटीलाल कुमावत, आर एम कारगवाल, कमलेश मारोठिया महामंत्री कुमावत सामूहिक विवाह समिति जयपुर, ललित जालवाल, हर सहाय यादव प्रदेशाध्यक्ष ओबीसी विभाग राजस्थान, अशोक शर्मा PCC सदस्य, रामनिवास कटारिया, गोपाल शर्मा, राकेश जाजोरिया, महेंद्र पारीक, रतन चोपड़ा, खेमचंद मुंडोतिया मंडल अध्यक्ष, बाबू चौपडा, रमेश चोपड़ा,दीपक चौधरी, अनिल माथुर PRN संयुक्त विकास सीमित अध्यक्ष, वैशाली व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ ललित साचोरा, मनोज सिंह चौहान, ओम प्रकाश जाखड़, जगदीश सामोता, सुरेद्र सामोता, नवीन श्रीवास्तव, कैलाश अग्रवाल सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए अंत में अमर मंडावरा ने प्रवक्ता कुमावत महापंचायत मैं सभी पधारे हुए महान लोगों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!