
एजुकेशन ग्रुप द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ
मकराना. ग्राम मिड़कीया बूडसू रोड़ पर जीनियस एजुकेशन ग्रुप द्वारा प्रतिभा वो का सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया जिसमे कक्षा दस एवम कक्षा बारह के 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 20 छात्र - छात्राओं का घोड़ी पर बिठाकर गांव - गांव में जुलूस के माध्यम से उत्साहवर्धन किया गया।
प्रतिभाओं में खुश्बू मेघवाल ,प्रियंका भाकर,समीर भाटी ,उर्मिला रुलानिया, ऋषिराज सिंह, पूजा राव, सपना राजपुरोहित, अंकिता कंसुजिया, अभिषेक राठौड़ आदि ने बेहतरीन सफलता प्राप्त की ।
साथ ही 51 कैम्पर गाड़ियों में अन्य विद्यार्थी,शिक्षक और परिजन प्रतिभा सम्मान समारोह व जुलूस में शामिल रहे परिजन भी
जीनियस ग्रुप विद्यालय प्रांगण में उपस्थित हुए सैकड़ों अभिभावकों का विद्यालय परिवार द्धारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह एवम जुलूस में गांव के लोगो ने प्रतिभाओ का जगह - जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। स्वागत में नांदोली से बाबूलाल गोदारा उचेरिया से मूलाराम चाहर जगदीश जी व पुखराज जी भाटी , रावों की ढाणी में नानूराम जी द्वारा प्रतिभाओं का स्वागत किया गया।
उपस्थित अथितियों में मोहन लाल कटारिया
एडवोकेट गुणावती से राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर ,पशु चिकित्सा अधिकारी सुरेश चौधरी ,नाथूराम मेघवाल, राजकुमार रेलवे कर्मचारी,राजू पुलिस कांस्टेबल , अध्यापक दीनाराम जी मेघवाल, खिवाराम जी मेघवाल, चैनसुख मेघवाल,गोगाराम प्रिंसिपल खिंवाराम बनिया मेघवाल,मदनलाल मेघवाल,बाबू लाल ,मुकेश मेवाराम चौधरी, कुशाल सिंह आसरवा विजेंद्र गौड़
स्कूल प्रिंसिपल वीरेंद्र देवतवाल हिंदी व्याख्याता शिव पाल दुस्तावा भौतिक विज्ञान व्याख्याता विपिन जी सुमित शर्मा गोकुल सिंह मंच संचालक किरण भामू आदि उपस्तिथ थे ने मेहमानों को विद्यालय परिणाम की सफलताओं से अवगत कराया।
विद्यालय निदेशक हरेंद्र भाकर ने बताया कि ये सम्मान समारोह लक्ष्य प्राप्ति हेतु छात्र - छात्राओ का मनोबल बढ़ाने के लिए रखा गया है संचालन करते हुवे सचिव मुकेश भाकर ने जुलूस को संबोधित करते हुए सभी अतिथियों का तहे दिल से स्वागत किया और बताया कि प्रतिभाओं का सम्मान करने से समाज में शिक्षा का महत्व बढ़ता है।
अन्य विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहन मिलता है जिससे वे अपने लक्ष्य को साधने में दक्ष में बनते है। उपाध्यक्ष किशनाराम भाकर ने अथितियों का स्वागत किया ।साथ ही समाज सेवी गंगाराम मेघवाल मकराना ने बताया कि शिक्षा जीवन का वह धन है जिसका कभी बटवारा नही किया जा सकता है शिक्षा ही जीवन को श्रेष्ठ से श्रेष्ठतम बनाती है