प्रीति क्लब परिवार द्वारा सेटेलाइट अस्पताल में व्हीलचेयर्स एवं कुर्सियां सप्रेम भेंट,
समाजसेवी देवकिशन चांडक देवमौजूद रहे
बीकानेर। प्रीति क्लब परिवार( बीकानेर) के द्वारा अपने जनोपयोगी कार्यों के अंतर्गत दिनांक 3 जून 2023 वार शनिवार को स्थानीय सेटेलाइट हॉस्पिटल, चौखुंटी पुल के पास बीकानेर में व्हीलचेयर्स एवं 7 कुर्सियों का सेट प्रदान किया गया । क्लब के अध्यक्ष नारायणदास दम्माणी ने बताया कि पूर्व में हुई मुलाकात के अंतर्गत हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर प्रवीण चतुर्वेदी ने हॉस्पिटल में व्हीलचेयर एवं कुछ कुर्सियों की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी। अध्यक्ष द्वारा तुरंत प्रभाव से निर्णय लेते हुए उक्त वस्तुओं की सहज एवं सुगम तरीके से इन चीजों की उपलब्धताअपने साथियों के सहयोग से करवा दी। कार्यक्रम के उपरांत जब प्रीति क्लब परिवार के सदस्यों ने हॉस्पिटल का अवलोकन किया तो उन्हें महसूस हुआ कि ओपीडी तथा आपातकालीन विभाग में भी कुछ अन्य सामग्रियों की आवश्यकता है अतः क्लब के वरिष्ठ सदस्य नारायण डागा ,देवकिशन चांडक( हेमू ), घनश्याम कल्याणी, जगदीश कोठारी, अशोक बागड़ी, राजू टावरी आदि ने हॉस्पिटल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही प्रतीक्षारत व्यक्तियों के बैठने हेतु उत्तम क्वालिटी की चेयर उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया । साथ ही क्लब सचिव राहुल माहेश्वरी ने बताया कि प्रीति क्लब समय-समय पर आगे भी हॉस्पिटल की आवश्यकता हेतु जनोपयोगी सामग्री उपलब्ध करवाने में सदा तत्पर रहेगा।
माहेश्वरी समाज के सामाजिक संवाददाता पवन राठी ने बताया कि इस अवसर पर जहां एक और हॉस्पिटल टीम के अनेक सदस्य हॉस्पिटल अधीक्षक के साथ उपस्थित थे वहीं समाज के अनेक लोगों ने उत्साह पूर्ण तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जिनमें मुख्य रूप से अध्यक्षा उत्तरी प्रादेशिक माहेश्वरी महिला समिति श्रीमती निशा झंवर ,अध्यक्ष कृष्ण माहेश्वरी मंडल सत्यनारायण राठी, सचिव सुशील करनानी, अध्यक्षा माहेश्वरी महिला समिति श्रीमती मंजू दमानी ,ट्रस्टी माहेश्वरी पब्लिक स्कूल नारायण चांडक. रघुवीर झंवर, लक्ष्मीनारायण बिहानी, उमाशंकर राठी, राजेश झंवर ,कमल राठी, दर्शन जी करनानी, प्रेम जी चांडक, शीला डागा, शशि कोठारी, सरोज करनानी ,प्रीति
चांडक आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपस्थित हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर प्रवीण चतुर्वेदी ने प्रीति क्लब परिवार द्वारा मरीजों की सुविधा हेतु भेंट की गई व्हीलचेयर एवं कुर्सियों के लिए आभार व्यक्त करते हुए सभी सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा भविष्य में भी सहयोग की कामना की।