आदर्श विद्या मंदिर में गर्भ-संस्कार कार्यशाला आयोजित
फलोदी. स्थानीय आदर्श विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय मे गर्भ-संस्कार कार्यशाला का आयोजन हुआ।
मुख्य वक्ता प्रांत मंत्री विद्या भारती मोहन लाल जोशी ने 'श्रेष्ठ संतति-राष्ट्र उन्नति' के भाव को लेकर इस कार्यशाला में उपस्थित दम्पती व परिवार प्रबोधन में रुचि रखने वाले दम्पतियों को सम्बोधित करते हुए कहा की कैसे हम श्रेष्ठ सन्तति की योजना बनाते हुए मेघावी व प्रज्ञावान पुत्र-पुत्री प्राप्त कर सकते है ,हमें हमारी प्राचीन मान्यताओं को धारण कर हम राष्ट्र हितार्थ प्रज्ञावान,वीर,बलवान,मेघावी सन्तति प्राप्त कर सकते है। साथ ही, आध्यात्मिक, योग, संस्कार,ज्योतिष,आयुर्वेद इत्यादि की मान्यताओं को लेकर 'श्रेष्ठ सन्तान-राष्ट्र कल्याण' का भाव पैदा कर श्रेष्ठ सन्तति प्राप्त कर सकते इस अवसर पर जिला सह संयोजक रमेश पंवार, उप प्राचार्या शुशीला चौहान, डॉ. मुकेश सुथार,उप प्राचार्य विनोद पुरोहित,कुटुम्ब प्रबोधन जिला सह संयोजक ने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के अंत में सेवानिवृत प्राध्यापक भंवर लाल सोलंकी ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी मुकेश चौहान ने किया।