विराट कोहली की तस्वीर को लेकर प्रीति जिंटा ने खरी-खोटी सुनाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा इन दिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जिस कारण से अभिनेत्री विवादों में घिर गई। हाल ही में उन्होंने ट्वीट में विराट का नाम लेकर कुछ लिखा, जिसको लेकर यूजर्स एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं। इस पर प्रीति जिंटा ने करारा जवाब दिया है। आइए आपको बताते हैं प्रीति जिंटा ने क्यों कहा?हाल ही में प्रीति जिंटा ने एक पोस्ट एक्स हैंडल पर किया, जिसमें वह भारत को याद करते हुए एक पोस्ट ट्वीट किया था। इस पोस्ट पर एक यूजर ने ट्वीट किया है कि लाहौर फिल्म के लिए संघी को खुश करती जिंटा। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने यूजर को खरी-खोटी सुनाई, लिखा- ‘जो अपनी शकल दिखाने के लायक नहीं है और वह विराट कोहली की फोटो इस्तेमाल कर रहा है..उसे कमेंट करने का कोई हक नहीं है।’ बता दें कि, इस यूजर ने पहले अपने प्रोफाइल पर विराट कोहली की फोटो लगाई थी, अब फोटो बदलकर एक कुत्ते की फोटो लगा दी है। इसलिए प्रीति जिंटा ने विराट का नाम का जिक्र किया है।