
रोजगार सहायता शिविर में 322 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन
कोटा। रोजगार सहायता शिविर मंगलवार को सूचना केन्द्र में आयोजित किया गया जिसमें युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार एवं रोजगार परक प्रशिक्षण के अवसर प्राप्त हुए। शिविर में 322 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन किया गया।
उप निदेशक उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मनोज कुमार पाठक ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार नियमित रोजगार शिविरों का आयोजन कर बेरोजगारों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने आशार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के विकल्पों को भी अपनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने के राज्य सरकार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए युवाओं से कौशल विकास का आव्हान किया। जिला कौशल समन्वयक समरवीर सिंह हाड़ा ने कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी। चैयरमेन राज्य उपभोक्ता परामर्श केन्द्र पंकज शर्मा, जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया, यज्ञदत्त हाड़ा, शफीकुर्रहमान ने भी युवाओं का मार्गदर्शन किया।
शिविर में विभिन्न निजी क्षेत्र की कम्पनियां आई जिन्होंने टेक्नीशियन, रिलेशनशिप ऑफिसर, फील्ड ऑफिसर, सर्विस इंजीनियर, टेक्निकल ऑपरेटर, फाईनेन्स एडवाईजर, सेल्स मैनेजर, बीमा सखी एवं आदि पदों के लिए चयन प्रक्रिया करते हुए 322 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन किया।