Dark Mode
महामहिम राष्ट्रपति के संभावित दौरे को लेकर तैयारियां शुरू

महामहिम राष्ट्रपति के संभावित दौरे को लेकर तैयारियां शुरू

 

जिला कलेक्टर व एसपी ने खाटूश्यामजी पहुंचकर तैयारी की शुरू

13 जुलाई से 15 जुलाई के मध्य आ सकती है महामहिम खाटूश्यामजी

 
 
खाटूश्यामजी । महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के 13 जुलाई से 15 जुलाई के मध्य बन रहे खाटूश्यामजी के संभावित दौरे को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव व एसपी करन शर्मा खाटूश्यामजी पहुंचे।जिला कलेक्टर व एसपी ने पार्किंग स्थल पर बने तीनों हेलीपेड को दुरुस्त करने तथा दो ग्रीन हाउस बनाने का निर्देश दिया।इसके पश्चात वीवीआईपी दर्शन मार्ग का निरीक्षण करते हुए श्याम मंदिर पहुंचे जहां श्री श्याम मंदिर कमेटी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इसके साथ ही मंदिर परिसर में भी एक ग्रीन हाउस बनाने पर चर्चा की गई।इसके पश्चात जिला कलेक्टर यादव ने मीडिया को बताया कि 14 जुलाई को महामहिम का संभावित कार्यक्रम बन रहा है।जिसकी तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया गया है।इस दौरान एडिशनल एसपी गिरधारी लाल शर्मा, डीवाईएसपी महावीर सिंह,एसडीएम राकेश कुमार, तहसीलदार विपुल चौधरी , थानाधिकारी सुभाष चन्द्र यादव सहित अधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासनिक अधिकारियों की ली बैठक:-
जिला कलेक्टर व एसपी के निरीक्षण के बाद पुलिस थाना परिसर में बने स्वागत कक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर सभी विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए समय व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के आदेश दिए गए।
यातायात व्यवस्था व पार्किंग व्यवस्था को लेकर निर्देश:-
धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में आने वाले श्याम भक्तो की बढ़ती तादाद के चलते बढ़े यातायात दबाव के चलते हो रही अव्यवस्था को सुधारने को लेकर जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव व एसपी करन शर्मा ने रींगस रोड़ स्थित पार्किंग स्थल का जायजा लिया तथा आवागमन को सुचारू करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने प्राइवेट बसों के ठहराव का स्थान,खाटूश्यामजी में ठहरने वाले श्याम भक्तो के वाहन गंतव्य तक जाने, खाटूधाम से अन्य गांवों में  जाने वाले वाहनों की व्यवस्था को लेकर चर्चा की।साथ ही खाटू से रींगस रोड़ पर बन रहे पदमार्ग पर सिर्फ पदयात्री ही आवागमन करें,इसके लिए भी मेप तैयार करने पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान वीआईपी दर्शन मार्ग पर खड्डे पडी सड़क को सही करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित किया

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!