Dark Mode
गर्म कपड़ों की करें तैयारी, अब तापमान घटने की ओर

गर्म कपड़ों की करें तैयारी, अब तापमान घटने की ओर

सीकर। ठंड दस्तक देने जा रही कई दिनों से दिन-रात के तापमान में समानता ही रही लिहाजा सर्दी को अधिक महसूस नहीं की गई। मौसम विभाग की माने तो अब आने वाले दिनों में इसमें बदलाव होगा। रात के तापमान में गिरावट शुरू। लिहाजा लोगों को बदलते मौसम के हिसाब से अपनी पोशाक बदल लेनी चाहिए। धूप खिली रहने के कारण दिन का तापमान अधिक ठंडा नहीं होगा, लेकिन रात को बगैर गर्म कपड़ों के काम नहीं चलेगा। लिहाजा देर-सवेर घर से निकलने वालों के लिए यह मौसम अलर्ट है। बता दें कि रात के तापमान में अधिक गिरावट नहीं आई। पिछले चार दिन से रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन रात से अब यह तापमान कम ।
धूप खिली रहने से मिलेगी राहत भी :
आने वाले दिनों में राहत की बात यह भी कि ठंड और ठंडी हवा चलने से कुछ निजात धूप खिलने के कारण मिलेगी। बीच-बीच में कहीं-कहीं बादल छाए रहने के कारण ठंड बढ़ेगी, जबकि फिलहाल बारिश के आसार कम है। धुंध का असर कम रहेगा।
मूंगफलियों का बाजार सजा :
बढ़ती ठंड का भी बाजार को इंतजार है। सर्दी अधिक होने के कारण अभी तक गर्मी कपड़े का बाजार ठप सा बना हुआ था। रेवड़ी, गजक से लेकर मूंगफलियों के विक्रेताओं तक को मौसम की ठंडक का इंतजार है। मूंगफलियों का बाजार अब सजने लगा है। इसकी खरीददारी भी अब सीधे-सीधे बढऩे लगी है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!