फसल जलने पर किसान को सहायता राशि भेंट की
सीकर । सीकर विधानसभा के ग्राम पंचायत बेरी में किसान गिरधारी लाल शेखावत के खेत में गेहूं की फसल में आग लगने से करीबन 17 बीघा में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सुबह मिली सूचना के आधार पर समाजसेवी भंवरलाल जांगिड़ ब्राह्मण अपने दैनिक कार्यों को छोड़कर पीडि़त किसान के घर पहुंचे। भंवरलाल जांगिड़ ने बताया कि सबका पेट पालने वाले किसान परिवार पर आज दु:खों का पहाड़ टुट गया। विद्युत विभाग की छोटी सी लापरवाही से किसान भाई की संपूर्ण फसल जलकर चौपट हो गई। किसान गिरधारी अपने खेत में मेहनत करके अपने परिवार का पेट पालता है। अब फसल ही जलकर राख हो गई तो उसके पास परिवार का गुजारा करने के लिए कोई सहारा नहीं है। जांगिड़ ने कहा आज जो कुछ भी मेरे पास है वो सब किसान भाइयों का दिया हुआ है। किसान भाइयों की कोई भी समस्या होगी तो मैं तन मन धन से एक सूचना पर आपको उपस्थित मिलूंगा। इस दौरान जांगिड़ ने सहायता राशि के रूप में 11000 पीडि़त किसान परिवार को भेंट कर राजनेता एवं सामाजिक संगठनों से पीडि़त परिवार की सहायता करने की अपील की। मुआवजे की मांग को लेकर पीडि़त परिवार को जली हुई फसल का उचित मुआवजा दिलवाने के लिए जांगिड़ ने आज जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन भी दिया। इस दौरान किसान गिरधारी, शुभकरण, टोडरमल फोगावत, मुकेश चाहलया, भीवाराम जांगिड़, बोदूराम जांगिड़ सहित पीडि़त परिवार की महिलाएं मौजूद रही।