Dark Mode
अध्यक्षता लायन डॉक्टर संपत्ति मिश्रा ने की

अध्यक्षता लायन डॉक्टर संपत्ति मिश्रा ने की

अच्छी हेल्थ के लिए अच्छा वेल्थ मैनेजमेंट जरूरी

सीकर । लायंस क्लब सीकर सनराइज के द्वारा आज डॉक्टर्स  एवं सीए डे के उपलक्ष्य में डॉक्टर्स के लिए खास तौर पर टैक्स मैनेजमेंट सेमिनार का आयोजन किया    गया। दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम में मुख्य अ तिथि रीजन चेयरपर्सन एम जे एफ लॉयन शिव प्रसाद सोनी मुख्य वक्ता सीए उदेश घसोलिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन डॉक्टर संपत्ति मिश्रा ने की। मुख्य वक्ता ने खास तौर पर डॉक्टर्स  के लिए टैक्स मैनेजमेंट इन्वेस्टमेंट एवं टैक्स छूट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अध्यक्ष डॉक्टर संपत्ति मिश्रा ने  सभी का स्वागत करते हुए कहा अच्छी हेल्थ के लिए अच्छा वेल्थ मैनेजमेंट जरूरी है अतः यहां उपस्थित सभी सीए एवं डॉक्टर्स का हार्दिक अभिनंदनl क्लब सदस्यों द्वारा सीकर के 20 सीनियर डॉक्टर एवं 7 सीनियर सी ए का शाल ओढाकर सम्मान किया गया।इस कड़ी मे डॉ  आर पी भाला, डॉ बी एल खंडेलवाल, डॉ वी के जैन ,डॉक्टर बी डी मील, डॉ  एस एल सोनी ,डॉ बी एल राड, डॉ राजेश शर्मा डॉक्टर ,डॉ जे पी गोयल, डॉ एन डी मिश्रा ,डॉ शिवपाल खुड़ी डॉ अनुराधा डॉ रजनी प्रभा एवं डॉ मुकेश रणवाँ आदि को सम्मानित किया गया ।साथ ही सीनियर सीए पी झुरिया,सीए डी डी शर्मा ,सीए पी एस दीक्षित, सीए राजेन्द्र अग्रवाल सीए रविंद्र शर्मा,सीए ऊदेश घासोलिया एवं सीए कनिका को भी सम्मानित किया गया अंत में कार्यक्रम संयोजक लायन डॉ एन डी मिश्रा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कार्यक्रम का संचालन सी ए  रविंद्र शर्मा ने किया कार्यक्रम में क्लब सदस्य लायन मधु सोनी लायन अर्चना शर्मा लायन सुगनचंद कुमावत ,लायन रमाकांत अग्रवाल ,लायन सुनीता जोशी ,लायन जय प्रकाश जोशीआदि उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!