Dark Mode
Prime Minister Modi के गीता पाठ कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना: आयोजक

Prime Minister Modi के गीता पाठ कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना: आयोजक

‘एक लाख गीता पाठ’ कार्यक्रम के आयोजकों ने बृहस्पतिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 24 दिसंबर को एक लाख लोगों के भगवद् गीता का पाठ करने का कार्यक्रम है और इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शामिल होने की संभावना है।

कार्यक्रम की आयोजन समिति के उपाध्यक्ष श्रीमंत निर्गुणानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि उन्होंने पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखित निमंत्रण भेज दिया था और अगर प्रोटोकॉल कोई मुद्दा रहा तो उन्हें फिर से आमंत्रित किया जाएगा।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘साधु होने के नाते, हम मुख्यमंत्री जैसे विशिष्ट अतिथि को आमंत्रित करने के लिए अपनाई जाने वाली आधिकारिक प्रक्रियाओं के बारे में ज्यादा अच्छी तरह से नहीं जानते हैं।’’

कार्यक्रम में मोदी के शामिल होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर, ब्रह्मचारी ने कहा, ‘‘हमें सूचित किया गया है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) ने 24 दिसंबर को ब्रिगेड परेड ग्राउंड में मोदी जी की यात्रा को मंजूरी दे दी है।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्य स्तर के एक नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अभी जो स्थिति है, प्रधानमंत्री के गीता पाठ कार्यक्रम में शामिल होने की पूरी संभावना है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!