Dark Mode
कोटा मे प्रधानमंत्री मोदी की सभा फ्लॉप शो : मनोज दुबे

कोटा मे प्रधानमंत्री मोदी की सभा फ्लॉप शो : मनोज दुबे

कोटा। कांग्रेस नेता मनोज दुबे ने कोटा मे आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को फ्लॉप शो बताते हुए कहा की इस बार राजस्थान की जनता भाजपा के झांसे मे नही आएगी।राजस्थान मे कांगेस की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ से भाजपा की नींद उड़ी हुई है।मनोज दुबे ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा की प्रधानमंत्री 20 करोड बेरोज़गारो को रोजगार देने,किसानो की आय दोगुनी करने,महंगाई एव कोटा मे एयरपोर्ट पर कुछ क्यो नही बोलते।

मनोज दुबे ने कहा की केंद्र की भाजपा सरकार ने प्रति वर्ष 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने,किसानों की आय दोगुनी करने,महंगाई कम करने,अच्छे दिन लाने सहित कई वायदे देश के करोड़ों बेरोजगारों,मजदूरों,किसानों व आम जनता से किए थे।लेकिन ना तो प्रति वर्ष 2 करोड़ रोजगार के हिसाब से 20 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार मिला,ना किसानों की आय दोगुनी हुई किसानों को अपनी उपज का उचित दाम तक मिलना हुआ मुश्किल।महंगाई तो कम नहीं हुई लेकिन कमरतोड़ महंगाई ने लोगो का जीना मुश्किल कर दिया।अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली भाजपा की केंद्र सरकार में देश के गरीब मजदूर,बेरोजगार युवा,किसान व आम जनता सभी खून के आंसू रोने को मजबूर है।

मनोज दुबे ने कहा की भाजपा ने जो गारंटी पिछ्ले चुनाव मे दी वो एक भी पूरी नही हुई अव विधानसभा चुनाव मे एक बार फिर से भाजपा जुमलों की बारिश कर रही हैं।लेकिन भाजपा की विफलताओं से पूर्ण रूप से त्रस्त बेरोजगार मजदूर किसान एवम आमजनता इस बार भाजपा के बहकावे में नही आएगी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!