
समस्या समाधान शिविर आयोजित
मदनगंज किशनगढ़। ब्लॉक कांग्रेस किशनगढ़ की तरफ से आमजन की समस्या समाधान शिविर तेजाजी चौक वार्ड संख्या 20, 21, 22, 23 आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष शक्की ने की राजस्थान विधानसभा के चुनाव 2023 में कांग्रेस के संभावित 6 दावेदारों द्वारा आज भी नाम दिए। शिवर में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस जन बंसी लाल विजयवर्गीय, कानाराम चोटिया, राजेंद्र चौधरी, गणेश आचार्य, शिवचरण चौधरी, बाबूलाल गुर्जर, अशोक झंझरी, पार्षद धना लाल यादव, राकेश शर्मा, महेंद्र यादव, पप्पू लाल, परवीन बानो, तक्की, विजेंद्र गुर्जर, नसीब अहमद, मदन जाजोरिया, रवि नायक, अशोक तेजी, महेंद्र सेन, गोवर्धन लाल मेघवंशी, आजम कुरैशी, छगन मालाकार, नवरतन साहू, राजेंद्र कुमावत, राहुल लोढ़ा, ओम यादव, हीरा सिंह चौधरी, भागचंद गुर्जर, सौदान गुर्जर, सीताराम जांगिड़, रामलाल चुटेला इत्यादि उपस्थित थे। महंगाई राहत शिविर की 64, पट्टो, 22 सफाई एवं नाली की 12, रोड लाइटों की अनेक समस्याएं, जलदाय विभाग की 4, की समस्याएं आई l ब्लॉक कांग्रेस किशनगढ़ के महामंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि ब्लॉक कांग्रेस का शिविर डाक बंगला मदनगंज में आयोजित किया जाएगा।